आपस में शादी करने की जिद पर अड़ी दो सहेलियां, अदालत में लगाई अर्जी

लोनी क्षेत्र की दो युवतियों ने पति-पत्नी की तरह साथ रहने और सुरक्षा दिलाए जाने के लिए अदालत में अर्जी लगाई है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है। दोनों का कहना है कि पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है।


युवतियों का कहना है कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहती हैं लेकिन लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वह वर्तमान में पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में रह रही हैं।

लोनी की रहने वाली युवती का कहना है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसे दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली क्लास मेट युवती से दोस्ती हो गई। बाद में दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और एक दूसरे को पसंद करने लगीं। इस बीच वह कालेज के टूर पर भोपाल गई थीं। वहां दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की बात तय कर ली।

टूर से लौटने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी। परिजनों ने दोनों को दूर रहने की सलाह देते हुए रिश्ते को मंजूरी देने से इंकार कर दिया। दोनों ने अपने परिजनों से शादी की जिद की तो परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया।

इसके बाद लोनी इलाके की रहने वाली युवती ने एक किराए पर फ्लैट लिया, जिसमें वह क्लासमेट दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी। पता चलने पर परिवार के लोगों ने रिलेशनशिप में रहने का विरोध किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने इसकी जानकारी लोनी पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट से सुरक्षा की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की।