माह के अंत में होगा 856 पीएम आवास का ड्रॉ

प्रधानमंत्री आवास योजना में जीडीए के पहले मधुबन बापूधाम योजना में 856 आवास के ड्रॉ की तैयारी शुरू हो गई है। जनवरी के अंत तक जीडीए योजना का ड्रॉ आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री आवास के ड्रॉ संबंधी फाइल को जीडीए ने जिला प्रशासन को भेज दिया है। अगले सप्ताह तक ड्रॉ की तिथि फाइनल हो जाएगी। जनवरी में प्रधानमंत्री आवास का ड्रॉ होने के बाद फरवरी के आखिर तक आवंटियों को भवनों की चाबी मिलने की पूरी संभावना है। उधर, भवनों का आवंटन होने के बाद ही जीडीए को शासन के अंशदान की 8 करोड़ की दूसरी किस्त मिल सकेगी।
शासनादेश के तहत पीएम आवास का ड्रॉ होने के बाद आवंटियों की जानकारी पीएम आवास की वेबसाइट पर अपलोड होना जरूरी है। ऐसे में जीडीए खुद ड्रॉ को जल्द से जल्द पूरा कराना चाहता है। मधुबन बापूधाम योजना में 856 पीएम आवास का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। प्रोजेक्ट का करीब 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जीडीए अधिकारियों के मुताबिक भवनों का निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा होनेे की संभावना है। ऐसे में पहले पीएम आवास प्रोजेक्ट में आवंटियों को जल्द आशियाना मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में जीडीए के 14154 और निजी बिल्डरों के 8049 पीएम आवास की डीपीआर मंजूर हो चुकी है। मधुबन बापूधाम योजना में 856 पीएम आवास को जनवरी में हैंडओवर किया जाना था। लेकिन अक्तूबर में दिवाली बाद बड़े प्रदूषण के कारण करीब 34 दिन निर्माण कार्य पर पूरी तरह से ब्रेक लगा रहा। ऐसे में जीडीए को प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रेरा से छह माह का एक्सटेंशन भी लेना पड़ा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में निर्माण पर लगी रोक हटने के बाद भवनों का निर्माण तेज गति से जारी है।
जांच में 4922 आवेदक मिले पात्र
मधुबन बापूधाम में पहले पीएम आवास प्रोजेक्ट में भवनों के लिए आवेदन करने वाले लोगों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से कराई गई जांच में करीब 4922 आवेदक पात्र पाए गए हैं। मधुबन बापूधाम में पीएम आवास के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 6983 लोगों ने आवेदन किया था। जीडीए ने डूडा से जांच भी कराई, लेकिन अर्थला में सरकारी जमीन पर पीएम आवास के अनुदान में फर्जीवाड़ा सामने आने पर डीएम ने फिर से इन भवनों के आवेदकों की पात्रता की जांच के आदेश दिए थे। उससे पहले हुई जांच में 2061 आवेदनों को अपात्र घोषित कर बाहर कर दिया गया था।
कोट
मधुबन बापूधाम में 856 पीएम आवास का ड्रॉ माह के अंत तक करा दिया जाएगा। ड्रॉ कराने के बाबत फाइनल प्रशासन को भेजी गई है। इस प्रोजेक्ट में 70 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।
- कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष, जीडीए