सामने आया श्रीदेवी की मौत का असली कारण, सारे दावे निकले झूठे, आखिरी वक्त में चेहरे से बह रहा था खून

दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बाथटब में डूबकर हुई मौत के रहस्य से अभी एक और पर्दा उठा है। अभिनेत्री के नाम पर उनकी एक जीवनी 'श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस' लिखने वाले लेखक सत्यार्थ नायक ने खुलासा किया है कि श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर में अक्सर बेहोश हो जाने की बीमारी थी। इस पर उन्होंने श्रीदेवी के करीबी कई लोगों के वक्तव्य भी शामिल किए।