महिला टी-20 वर्ल्ड कप: आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूरा किया विकेटों का अर्धशतक

क्रिकेट में आगरा के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ताजनगरी की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने एक और मील का पत्थर छूते हुए विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। टी-20 में ऐसा करने वाली वो चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।