मेलानिया ने ताज दीदार के 'खूबसूरत लम्हों' को ट्विटर पर किया साझा,

संगमरमर से तामीर किए गए ताजमहल की तासीर ही ऐसी है, जो एक बार दीदार कर लें तो उसकी तस्वीर दिलो-दिमाग से उतरती नहीं है। ऐसा ही असर हुआ है अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, जो 24 फरवरी को आगरा आईं और ताज से जुड़ी खूबसूरत यादों को अपने साथ लेकर गईं। उन्होंने ट्विट पर ताजमहल का वीडियो साझा कर अपने जज्बात जाहिर किए हैं।