पुलिस झगड़े में उठाकर लाई, दूसरे पक्ष ने डाल दिया डाका

सिहानी गेट थानाक्षेत्र में हैरतअंगेज घटना सामने आई है। पुलिस दो पक्षों में झगड़े केमामले में एक कबाड़ी को उठाकर थाने लाई, वहीं दूसरे पक्ष ने दुकान में दिनदहाड़े डाका डालकर लाखों रुपये के माल लूट लिया। पीड़ित ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर 24 लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक सिहानी गेट थानाक्षेत्र केबाग भटियारी निवासी चार्ली पुत्र सीबी सत्यान घर के बाहरी हिस्से में फर्नीचर व कबाड़े का कारोबार करते हैं। चार्ली का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। बृहस्पतिवार को भी कोर्ट में उक्त मामले की सुनवाई थी। आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह दूसरे पक्ष के धर्मपाल, बिल्लू, रघुनंदन व भानु दुकान पर आए और जगह खाली करने के लिए कहने लगे। उन्होंने कोर्ट में चल रहे मुकदमे का हवाला दिया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान पीआरवी वहां से गुजर रही पीआरवी मौकेपर पहुंच गई।
दूसरे पक्ष लोगों को छोड़ने का आरोप
चार्ली का कहना है कि पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिस भी बुला ली। इसके बाद पुलिसकर्मी उनकी पत्नी, दो बेटी, बहू व बेटे पकड़कर थाने ले गए। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के धर्मपाल व उसके साथी को दोपहर में थाने से ही छोड़ दिया, जबकि उसके परिवार को पूरे दिन थाने में बैठाकर शाम को छोड़ा।
घर लौटे तो सबकुछ लुट चुका था
चार्ली का आरोप है कि वह शाम को घर पहुंचे को पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि दुकान व मकान से लाखों रुपये का माल लूट लिया गया था। आरोप है कि धर्मपाल ने अपने साथ बिल्लू, रघुनंदन, धर्मपाल, भानू व 20 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर दो एसी, दो जनरेटर गाड़ी में लादकर ले गए और घर में रखा करीब 10 तोला सोना भी लूट लिया।
पुलिस की भूमिका संदिग्ध
पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूरे घटनाक्रम से पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। दूसरे पक्ष ने पुलिस से मिलीभगत कर घटना को अंजाम दिया। शायद इसी के चलते पुलिस ने पीड़ित पक्ष को शाम तक थाने में बैठाए रखा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि डकैती का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अगर किसी पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध मिली तो कार्रवाई की जाएगी।